बस्तर

जिला पत्रकार भवन का शुभारंभ
02-Nov-2025 3:34 PM
जिला पत्रकार भवन का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 नवंबर। शुक्रवार को शहर में पत्रकारों के लिए एक ऐतिहासिक दिन साबित हुआ।  जिला पत्रकार भवन का विधिवत पूजा-पाठ कर शुभारंभ किया गया। विधि-विधान से सम्पन्न इस आयोजन में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शुरुआत हवन-पूजन के साथ हुई, जिसमें पत्रकारों ने सामूहिक रूप से भाग लेकर भवन के मंगलमय संचालन की कामना की। भवन के उद्घाटन के साथ ही पत्रकार समुदाय में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह भवन पत्रकारों के आपसी संवाद, बैठक, प्रशिक्षण और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए केंद्र बिंदु बनेगा। इससे जिले के मीडिया जगत को एक नई पहचान मिलेगी।

भवन के उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह पहल पत्रकारिता की मजबूती और संगठनात्मक एकता की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष निरंजन दास, शिव प्रकाश सीजी, सचिव धर्मेंद्र महापात्र सहित काफी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट