बस्तर

14 को प्रदेश में रिलीज होगी बस्तर की छत्तीसगढ़ी में बनी फिल्म माटी, सभी कलाकार स्थानीय
02-Nov-2025 2:57 PM
14 को प्रदेश में रिलीज होगी बस्तर की छत्तीसगढ़ी  में बनी फिल्म माटी, सभी कलाकार स्थानीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,  2 नवंबर। पत्रकार भवन के नवीन सभागार कक्ष में चंद्रिका फिल्म्स एवं प्रसाद फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म (माटी) के रिलीज के विषय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के समक्ष ट्रेलर का प्रमोशन किया गया।

फिल्म के डायरेक्टर अविनाश प्रसाद ने बताया यह फिल्म केवल एक प्रेमकथा नहीं, बल्कि उस धरती की आत्मा की पुकार है, जिसने दशकों तक हिंसा, संघर्ष और आशा के बीच खुद को संभाला है।

कहानी में भीमा’ और ‘उर्मिला’ का प्रेम उस बस्तर की माटी में जन्म लेता है, जहां अब भी बंदूक की आवाज़ और गीत की लय साथ-साथ गूंजते रहे हैं। दशकों तक चले इस नक्सल संघर्ष ने न जाने कितने मासूमों को निगल लिया, कितने सैनिक शहीद हुए और कितने निर्दोष ग्रामीण अपनी ही धरती पर बेघर हो गए। फिल्म ‘माटी’ उन अनकही कहानियों को स्वर देती है जिनका इतिहास में कोई जिक्र नहीं, पर जो वादियों, जंगलों, नदियों और हर बस्तर वासी के हृदय में दर्ज हैं।

इस फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें सभी कलाकार स्थानीय ही हैं। कुछ वे भी जो कभी भटके हुए रास्ते पर थे और अब आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आए हैं। कई कलाकार शिक्षक हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं और बस्तर से गहरा भावनात्मक लगाव रखते हैं।

पूरी टीम का यह प्रयास केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि बस्तर की रक्त रंजित माटी में घटी अनेकानेक दिल दहला देने वाली घटनाओं को श्रद्धांजलि है।


अन्य पोस्ट