बस्तर

सरदार पटेल और इंदिरा को किया नमन
01-Nov-2025 10:43 PM
सरदार पटेल और इंदिरा को किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जगदलपुर, 1 नवंबर। शुक्रवार को संभाग मुख्यालय राजीव भवन में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।  इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की द्वारा तेल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया व श्रद्धांजलि दी गई।

वरिष्ठ कांग्रेसी उमाशंकर शुक्ला ने भारत रत्न इंदिरा गांधी के शहादत दिवस और लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती को याद कर कहा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने देश को एकता में अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने पूरी दुनिया के सामने भारत को एक मजबूत देश के रूप में खड़ा किया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने रियासतों का भारत में विलय कराया। उनकी दृढ़ता को देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी थी।

इस दौरान हनुमान द्विवेदी, अंगद त्रिपाठी, गौरनाथ नाग,पार्षद सूर्यापानी, दिलीप सेठिया, भुवन झा, रविशंकर तिवारी, विजय उईके, वीरेंद्र परिहार, संजय पाणिग्रही, नरेंद्र तिवारी, हरिशंकर सिंह, विक्रांत सिंह, सलीम जाफर अली, खीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट