बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 नवंबर। बस्तर जिले के ग्रामीण अंचलों में लगातार बढ़ते पेयजल संकट एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के विरोध में आज युवा कांग्रेस, जिला बस्तर द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जगदलपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने बताया कि जिले के अनेक ग्राम पंचायतों में पिछले कई महीनों से पेयजल आपूर्ति की स्थिति अत्यंत खराब है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, किंतु जमीनी स्तर पर यह योजना पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि अनेक ग्रामों में हैंडपंप, ट्यूबवेल एवं जलटंकियाँ महीनों से बंद पड़ी हैं तथा पाइपलाइन बिछाने के कार्य अधूरे छोड़ दिए गए हैं। कई स्थानों पर निम्न गुणवत्ता की सामग्रियों का उपयोग कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
विभागीय अधिकारी ई.ई.हरी सिंह मरकाम जी ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे ग्रामों को चिन्हित कर शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।हेमंत कश्यप ने कहा कि बस्तर के ग्रामीण अंचलों में पेयजल की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है।
विभाग को तत्काल कार्यवाही कर जनता को राहत पहुँचानी चाहिए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप, जिला सचिव विजय भारती, ब्लॉक उपाध्यक्ष एकादशी बघेल, रामचंद्र, मनबोध सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
युवा कांग्रेस की प्रमुख माँगें - जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों की स्वतंत्र जाँच कराई जाए। अधूरे एवं बंद पड़े जलापूर्ति कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। भ्रष्टाचार में संलिप्त ठेकेदारों व अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। ग्राम स्तर पर पेयजल आपूर्ति की नियमित निगरानी हेतु विशेष दल गठित किया जाए।


