बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 नवंबर। सिन्धी समाज ने अमित बघेल पर एफआईआर करवाई और कार्रवाई की मांग की।
छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना और जोहार पार्टी के प्रमुख अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज और इष्टदेव झूलेलाल जी के संबंध में की गई टिप्पणी से सिंधी समाज आक्रोशित है। इस टिप्पणी पर सिन्धी समाज के समस्त पदाधिकारी व समाज सदस्यगण थाना कोतवाली पहुँच कर थाना प्रभारी भोला सिंह को अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर करवाया गया।
इस दौरान सिन्धी समाज के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी, सुंदर भोजवानी, सुनील दंडवानी, हरेश नागवानी, विशाल दूल्हानी, बृजलाल नागवानी, गुलशन माधवानी, अनिल हासानी, बसंत मेघानी, डुला लछवानी, नवीन मूलचंदानी, मनोज मूलचंदानी, गोपाल तीर्थानी, सन्नी बजाज, निखिल कलवानी, विनोद मूलचंदानी, भीखम दूल्हानी, मयंक नत्थानी, गौरव लालवानी, रोहित हासानी, अमित गोविंदानी, गिरधारी सँगतानी, संजय नत्थानी, नवीन नंदवानी, यश मेठानी, सहित समाज को सदस्य उपस्थित रहे।


