बस्तर
जगदलपुर, 29 अक्टूबर। कलेक्टर हरिस एस. ने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी की सभी प्रारंभिक तैयारियां समय पर पूर्ण की जाएं। उन्होंने किसानों के लिए एप, टोल फ्री नंबर और एग्रीस्टैक पंजीयन कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।
कलेक्टर ने बताया कि राज्य के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम 2 से 4 नवंबर तक सिटी ग्राउंड में गरिमामयी रूप से मनाया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां होंगी। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव होंगे।
उन्होंने बस्तर ओलंपिक, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन और महिला-बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर सीपी बघेल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


