बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 अक्टूबर। बस्तर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। थाना नगरनार पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए आयशर कंपनी के ट्रक से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नगरनार थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-09-जीएच-4428 से कुल 73.080 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 7,30,800 आंकी गई है। आरोपी की पहचान मुराद साह पिता उस्मान साह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम लखनवास थाना मलावर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते भोपाल मध्यप्रदेश जा रहा था। अवैध गांजा को छिपाने के लिए उसने टनफिक्स पेचिंग मास रिफेक्टरी मटेरियल से भरे 8 बड़े प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल किया था, जिनके बीच गांजा के 33 पैकेट छिपाए गए थे।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने निम्न वस्तुएँ जब्त कीं। जिसमें मादक पदार्थ गांजा- 73.080 किलोग्राम कीमत 7,30,800 आयशर ट्रक एमपी-09-जीएच-4428 कीमत 10,00,000, टनफिक्स पेचिंग मास 8 प्लास्टिक बैग, विवो मोबाइल फोन कीमत 10,000, नकद रकम 2,300 कुल जब्त सामग्री की कीमत 17,43,100 हुई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम धनपुंजी फॉरेस्ट नाका एनएच-63 के पास नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ा। जांच में ट्रक के भीतर छिपाकर रखे गए गांजे के पैकेट बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।


