बस्तर

जल संरक्षण के लिए समुदाय की सहभागिता पर बल
25-Oct-2025 10:35 PM
जल संरक्षण के लिए समुदाय की सहभागिता पर बल

सरपंचों को नल-जल योजनाओं के संचालन-संधारण सम्बन्धी प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 अक्टूबर। क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र जगदलपुर में सरपंचों के तीन दिवसीय गहन प्रशिक्षण के दौरान शुक्रवार को जल जीवन मिशन योजनांतर्गत नल-जल योजनाओं के संचालन एवं संधारण सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही नल जल योजनाओं का समुचित उपयोग सहित जल संरक्षण में समुदाय की व्यापक सहभागिता के लिए पहल करने पर जोर दिया गया।

प्रशिक्षण में नल जल योजनाओं के संचालन एवं संधारण के संबंध में शासन के राजपत्र में निहित प्रावधानों के बारे में बताया गया। वहीं प्रत्येक ग्राम में योजना के संचालन संबंधी पंजी संधारित करने, जल प्रदाय शुल्क, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, एफटीके टेस्टिंग, जल गुणवत्ता, जल वाहिनी, हर घर जल प्रमाणीकरण  एवं हस्तांतरण के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।

इस प्रशिक्षण में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा नल-जल योजनाओं के संचालन एवं संधारण, समुचित रखरखाव, पेयजल स्रोतों के समीप स्वच्छता एवं साफ-सफाई रखने, सोख्ता पिट बनाने इत्यादि के बारे में कम्प्यूटर पॉवर पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण संचालन के लिए पीएचई विभाग के आईईसी कोऑर्डिनेटर ज्योत्सना द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।

 


अन्य पोस्ट