बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 अक्टूबर। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के बिरिंगपाल में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए सुपरवाइजर ने शनिवार की सुबह अपने भतीजे को फोन कर जंगल के बीच बने गाय गोठान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक टीआर ठाकुर (69 वर्ष) बिरिंगपाल जो कि स्वास्थ्य विभाग में सुपर वाइजर के पद में कार्यरत था। करीब 5 साल पहले रिटायर होने के बाद अपने परिवार के साथ ही रह रहा था। शनिवार की सुबह अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से करीब 1 किमी दूर स्थित गाय गोठान में जाकर बैठ गया, जहाँ आने जाने वालों ने उसे वहां बैठे देखकर उससे बात भी की। मार्ग के खाली होने पर अपने भतीजे को फोन कर बताया कि वह गोठान में बैठा हुआ है और परिजनों के आने से पहले ही फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी लगने के बाद परपा पुलिस मौके पर आ पहुँची, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया गया।


