बस्तर

नक्सल ऑपरेशन नहीं रुकेगा, जो समर्पण करेगा उसका स्वागत, जो न आए, तैयार रहे-गृहमंत्री शर्मा
25-Oct-2025 5:09 PM
नक्सल ऑपरेशन नहीं रुकेगा, जो समर्पण करेगा उसका स्वागत, जो न आए, तैयार रहे-गृहमंत्री शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 अक्टूबर।  गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर एक दिवसीय प्रवास पर पहुँचे। समर्पण कर चुके नक्सलियों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नक्सलविरोधी ऑपरेशन रोके नहीं जाएंगे और जो भी बचे हुए नक्सली हैं, उन्हें समर्पण कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो आएगा उसका स्वागत किया जाएगा, जो नहीं आएगा वो तैयार रहे।

गृहमंत्री ने बताया कि समर्पण कर चुके नक्सलियों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि ऑपरेशन किसी भी हालत में कुछ समय के लिए बंद नहीं किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जवानों की भुजाओं की ताकत के आधार पर ही ऑपरेशन तय किए जा रहे हैं।

विजय शर्मा ने यह भी कहा कि जो नक्सली समर्पण करना चाहते हैं, उन्हें समय दिया जा रहा है और उनके आने पर स्वागत किया जाएगा; वहीं जो लोग समर्पण नहीं करते और हथियार लेकर जंगलों में घूमते रहते हैं, उन्हें जवानों का सामना करना होगा और परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

गृहमंत्री के बस्तर प्रवास के दौरान वे बीजापुर के कार्यक्रम से लौटकर आए और समर्पण कर चुके नक्सलियों से लालबाग में मुलाकात की। मुलाकात के बाद सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से बातचीत की और उक्त बयान दिए।


अन्य पोस्ट