बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 अक्टूबर। बड़ाजी थाना क्षेत्र के सालेमेटा में रहने वाला एक ग्रामीण गुरुवार की दोपहर को अपने घर एक मुर्गा ले जाने के दौरान अचानक नदी में डूब गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसडीआरएफ की टीम ग्रामीण की खोजबीन में जुट गई है, लेकिन अब तक ग्रामीण का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है।
मामले की जानकारी देते हुए बड़ाजी थाना प्रभारी ने बताया कि सालेमेटा गाँव निवासी सुपारी कश्यप गुरुवार की दोपहर को एक मुर्गा को देखने के बाद उसे पकडक़र अपने घर में बांधने के लिए नदी पार करके जा रहा था कि अचानक नदी पार करने के दौरान गहरे पानी मे चला गया। इसी दौरान गाँव के मधु ने इस घटना को देखने के बाद परिजनों को सूचना दी।
परिजन मौके पर पहुँचे, लेकिन ग्रामीण का पता नहीं चलने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जहाँ ग्रामीण की तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जहाँ दोपहर से ग्रामीण की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक ग्रामीण का कोई भी सुराग नहीं लगा है।


