बस्तर

सर्व उरांव समाज ने उत्साह से मनाया नवाखाई
14-Oct-2025 10:20 PM
सर्व उरांव समाज ने उत्साह से मनाया नवाखाई

जगदलपुर, 14 अक्टूबर। सुकमा जिले में उरांव समाज ने अखड़ा में करम परब और नवाखाई रविवार को मनाया गया।

सबसे पहले करम पेड़ की डाल जंगल से काट कर उसे रास्ते में पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्र ढोल और मांदर बजा कर स्वागत किया गया, और उसे मंच के बीच बने मण्डप में गाड़ा गया और समाज के पुजारी(नायगा)अमीन कुजूर द्वारा पूजा अर्चना किया गया। यहां करम के महत्व को बताते हुए उससे जुड़े पारंपरिक गीत गाए।

इस अवसर पर समाज के समाज के स्वजन ,बच्चे और बुजुर्गों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं समाज के पदाधिकारी आमीन कुजूर ने यह जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुड़ुख उरांव समाज हर्षौल्लास से समाज बुजुर्गों द्वारा बताए गए सभी धार्मिक विधि से करम राजा की पूजा अर्चना कर समाज के सुख एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की ।

इस अवसर पर समाज के पुजारी (नायगा) अमीन कुजूर , अध्यक्ष आशीष टोप्पो, उपाध्यक्ष अल्बर्ट टोप्पो, सचिव डेविड एक्का,कोषाध्यक्ष प्रदीप तिर्की, संरक्षक अमोल खालखो,  लिलीग्रेश टोप्पो, सांस्कृतिक अध्यक्ष स्वाति दीप लकड़ा उपाध्यक्ष सुनीता टोप्पो, अमीर प्रधान और समाज के लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट