बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 अक्टूबर। अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने भानपुरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन लग्जरी वाहनों से मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना भानपुरी में मामले को लेकर धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट एवं धारा 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
आरोपी मयंक गनवीर रिसाली भिलाई जिला दुर्ग, अमन राय उमरपोटी थाना उतई जिला दुर्ग, धनराज सिंह ठाकुर उर्फ लाला सुपेला जिला दुर्ग, चिराग यादव उर्फ चिकू सेक्टर 10 भिलाई, जिला दुर्ग, हुपेन्द्र नाग मुरकुची आवासपारा भानपुरी बस्तर, जितेन्द्र कुर्रे उर्फ कल्लू कोण्डागांव, प्रमेन्द्र कुर्रे उर्फ छोटू जामकोटपारा कोण्डागांव को गिरफ्तार किया गया।
गोवा व्हिस्की की 55 पेटी (कुल 2750 पौवा, प्रत्येक 180 एमएल) — मात्रा 495 लीटर, अनुमानित कीमत 3,52,000,
तीन वाहन — स्कॉर्पियो (सीजी04-क्यूडी-7778), सियाज (सीजी04-पीबी-7951), डस्टर (सीजी04-एचडी-6858) — कुल कीमत 13,00,000, एंड्रॉयड मोबाइल फोन — कीमत 1,60,000/- जब्ती किया गया।
पुलिस को 9 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि फरसागुड़ा क्षेत्र में तीन वाहनों से अवैध अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक हर्ष कुमार धुरन्धर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने फरसागुड़ा-मुरकुची मार्ग पर घेराबंदी कर तीनों वाहनों को पकड़ा। तलाशी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस शराब तस्करी नेटवर्क के फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज की जांच में जुटी है।


