बस्तर

तोकापाल में कुष्ठ जागरूकता सप्ताह: 64 शंकास्पद मरीज मिले, 2 की पुष्टि पर उपचार शुरू
10-Oct-2025 11:15 PM
तोकापाल में कुष्ठ जागरूकता सप्ताह: 64 शंकास्पद मरीज मिले, 2 की पुष्टि पर उपचार शुरू

जगदलपुर, 10 अक्टूबर। तोकापाल विकासखंड में 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित कुष्ठ मुक्त जागरूकता सप्ताह के दौरान 64 शंकास्पद कुष्ठ मरीज मिले, जिनमें से 2 की पुष्टि होते ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया।

यह अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल के नेतृत्व में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषभ साव के मार्गदर्शन में चलाया गया। सप्ताह भर रैलियों, शिविरों, क्विज़ प्रतियोगिताओं और जल-तेल उपचार कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता फैलाई गई।

तोकापाल में अब प्रत्येक सोमवार को विशेष उपचार शिविर लगाकर मरीजों को दवा और पुनर्वास सुविधा दी जा रही है।


अन्य पोस्ट