बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 अक्टूबर। बस्तर जिले के ऐतिहासिक चंदैया मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च, जिसे स्थानीय लोग लाल चर्च के नाम से जानते हैं, में वार्षिक शांति महोत्सव का भव्य आयोजन आरंभ हो गया है। चार दिवसीय यह महोत्सव 9 अक्टूबर की शाम ज्योति प्रज्वलन और विशेष प्रार्थना के साथ शुरू हुआ।
9, 10 और 11 अक्टूबर की शाम को लाल चर्च परिसर के हैरल्ड चेपल मैदान में विशाल सुसमाचार सभा का आयोजन किया जा रहा है, जबकि 12 अक्टूबर को चर्च के भीतर विशेष आराधना संपन्न होगी।
इस वर्ष मुंबई से आए प्रेरित विल्सन फर्नाडिस मुख्य वक्ता के रूप में प्रभु के वचन का प्रचार कर रहे हैं।
प्रचार समिति की अध्यक्षा अल्पना जॉन ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की तरह अत्यंत उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया जा रहा है। कलीसिया के बुजुर्ग, युवा और बच्चे सभी अपनी-अपनी भूमिकाओं में पूरी निष्ठा से योगदान दे रहे हैं।
यह आयोजन प्रभु के कार्यों को आगे बढ़ाने और लोगों को आशीषित करने का एक सशक्त माध्यम बन गया है।
बस्तर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस शांति महोत्सव में भाग ले रहे हैं।
सभी मिलकर प्रभु की स्तुति और आराधना में सम्मिलित हो रहे हैं और नई आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ लौट रहे हैं।
यह महोत्सव न केवल चर्च समुदाय के लिए बल्कि पूरे जगदलपुर शहर के लिए शांति, विश्वास और सकारात्मकता का संदेश लेकर आया है।


