बस्तर

कमिश्नर ने खरीफ फसल गिरदावरी का लिया जायजा
08-Oct-2025 9:40 PM
कमिश्नर ने खरीफ फसल गिरदावरी का लिया जायजा

जगदलपुर, 8 अक्टूबर। कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने सोमवार को जगदलपुर तहसील के पटवारी हल्का नम्बर 01 तितिरगांव और 07 बालीकोण्टा में खरीफ फसल गिरदावरी का जायजा लिया और किसानों से रूबरू चर्चा कर फसल की स्थिति एवं गिरदावरी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने तितिरगांव के कंजलोचन पिता चिंतामणि एवं लोहित पिता हुरदानन्द और बालीकोण्टा के रजपाल पिता कमलूराम एवं ललिता पति चन्द्रनाथ के खेतों में फसल गिरदावरी का निरीक्षण किया, साथ ही सम्बंधित किसानों के भूमि में रकबा में उल्लेखित फसल के गिरदावरी स्थिति का संज्ञान लिया।

 वहीं राजस्व रिकार्ड में इंद्राज स्थिति का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

 इस मौके पर संयुक्त संचालक कृषि एमडी ध्रुव, तहसीलदार राहुल गुप्ता और राजस्व एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले समेत पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट