बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 अक्टूबर। बकावण्ड तहसील के कचनार निवासी किसान वीरेन्द्र बघेल ने शासन की फार्म मशीनरी बैंक योजना से लाभ लेकर खेती-किसानी को लाभ का व्यवसाय बना लिया है। 25 लाख 17 हजार रुपए की लागत से उन्होंने कृषि यंत्र सेवा केन्द्र की स्थापना की, जिसमें शासन से 10 लाख रुपए का अनुदान मिला।
अब वे ट्रैक्टर, कल्टीवेटर, थ्रेसर, रिपर, रोटावेटर, सीड ड्रिल और स्प्रेयर जैसे उपकरण किसानों को किराये पर उपलब्ध करा रहे हैं। इससे 365 से अधिक किसानों को खेती में सुविधा मिली है।
वीरेन्द्र ने बताया कि मशीनरी बैंक से पिछले 13 महीनों में करीब 10 लाख रुपए की आमदनी हुई, जिसमें खर्च घटाकर 6 लाख रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ। वे अब बैंक ऋण भी चुका रहे हैं और परिवार में खुशहाली आई है।
हाल ही में कृषि विभाग के अधिकारीयों ने उनके कार्यों का अवलोकन कर सराहना की और अन्य किसानों को भी इस योजना से जुडऩे की प्रेरणा दी।


