बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 अक्टूबर। शहर में बीते 24 घंटे के अंदर 2 बड़ी वारदात हो गई। एक घटना में जहाँ युवक को दौड़ा दौड़ा कर उसकी हत्या करने के बाद शव को घटनास्थल के बाहर ही छोडक़र भाग गए, तो वहीं दूसरी घटना में चाकू से हमले से घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जाता है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व विधायक रेखचंद जैन के घर के कुछ ही कदम की दूरी में स्थित पुराने तहसील कार्यालय में 2 गुट में विवाद हो गया। विवाद इतना गहराया कि युवकों ने रेलवे कॉलोनी में रहने वाले ऑटो चालक करन बघेल की चाकू मार हत्या कर दी।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, वहीं पुलिस का कहना था कि इस मामले में जुड़े आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत सुबह से ही मामले की जांच में टीम बना जुटे हुए हैं।
इसके अलावा शहर के ही लालबाग में रहने वाले भुनेश्वर कच्छ 55 वर्ष जो राज मिस्त्री का काम करता था, उसे पुराने विवाद के चलते उसके पड़ोसी सोनसाय व चीनू ने पुराने विवाद के चलते भुनेश्वर को पीठ व सिर पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल भुनेश्वर को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है।


