बस्तर
12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 सितंबर। बस्तर और ओडिशा बॉर्डर से लगे भीमसेन वाटरफॉल पाऊरवाड़ा में दोस्तों संग सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक गिर गया, 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि तोंगपाल निवासी विकास मरकाम निवासी चिउरवाड़ा अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाया, जहाँ सभी ने छत्तीसगढ़ व ओडिशा सीमा से लगे भीमसेन वाटरफॉल पाऊरवाड़ा के लिए रवाना हो गए। नहाने के बाद दोस्तों ने वाटरफॉल के ऊपर से खड़े होकर सेल्फी खिंचाने की इच्छा जताई। फोटो खिंचाने के दौरान अचानक विकास का पैर फिसल गया और ऊपर से नीचे आ गिरा। अन्य साथियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
दरभा थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी गई। इस मामले की जानकारी नगर सेना प्रभारी संतोष मार्बल को दी गई। रात होने की वजह से टीम को रवाना नहीं किया गया,वहीं सोमवार की सुबह टीम को भेजा गया। करीब 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद विकास के शव को बाहर निकाला गया।
विकास का शव मिलते ही परिजनों ने शोक की लहर दौड़ गई। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।


