बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 सितंबर। बस्तर पुलिस ने जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाते हुए ऑनलाइन माध्यम से खरीदे गए धारदार हथियारों पर सख्ती शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अब तक 51 प्रतिबंधित चाकू और 8 पिस्टल-स्टाइल लाइटर बरामद किए हैं।
अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू और सायबर सेल की टीम के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई। जांच में सामने आया कि वर्ष 2025 में जिले के कई लोगों ने अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार व बटनदार चाकू मंगाए थे।
बरामद हथियारों के खरीदारों को पुलिस द्वारा समझाइश दी गई है, वहीं सूची में दर्ज अन्य व्यक्तियों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन माध्यम से बटनदार, धारदार व घातक चाकू, गुप्ती या पिस्टल-स्टाइल लाइटर जैसे हथियार न खरीदें। साथ ही यदि कहीं चाकूबाजी जैसी गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
बस्तर पुलिस लगातार ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स को भी हिदायत दे रही है और जिले में प्रतिबंधित धारदार हथियारों की खरीद पर नजर रख रही है।


