बस्तर

गांजा तस्करी, ओडिशा के 3 आरोपी गिरफ्तार
30-Sep-2025 10:46 PM
 गांजा तस्करी, ओडिशा के 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 सितम्बर। बस्तर पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14.131 किलो मादक पदार्थ गांजा और एक ऑटो जब्त किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 1 लाख 41 हजार 310 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजा लाने वाले तीन तस्कर ऑटो से अड़ावाल रेलवे फाटक की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एएसपी  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन और सीएसपी सुमित कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर ऑटो को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसमें सवार तीन व्यक्तियों के पास से चार पैकेट में रखे कुल 14.131 किलो गांजा बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी पिंटू हरिजन, दशरथ गोंडा, समसन हरिजन तीनों ओडिशा के निवासी हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट