बस्तर
जगदलपुर, 24 सितम्बर। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बकावंड द्वारा ग्राम बकावण्ड एवं मंगनार के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की संचालन हेतु आवेदन पूर्व में मंगाए गए थे, किंतु आवेदन निर्धारित मात्रा में नहीं प्राप्त होने की स्थिति में समय वृद्धि करते हुए 30 सितंबर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन केवल वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां (लेम्पस, ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह केवल वही समूह आवेदन हेतु पात्र है, जिनका पंजीयन विज्ञापन जारी होने की तिथि से 03 माह पूर्व हो चुका है। वन सुरक्षा समिति और अन्य पंजीकृत सहकारी समिति से मंगाए गए हैं।
उक्त श्रेणी में आने वाले संस्थाओं के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन बैंक खाता, अंतिम जमा राशि की छायाप्रति, पंजीयन प्रकरण पत्र की छायाप्रति संचालक मंडल का प्रस्ताव सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा0) बकावण्ड जिला बस्तर में 30/09/2025 तक कार्यालयीन समयावधि के भीतर जमा कर सकते हैं।
नियत तिथि के पश्चात् प्रस्तुत आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।


