बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 सितंबर। शासकीय हाईस्कूल हाटकचोरा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव शामिल हुए।
इस अवसर पर महापौर संजय पांडे, निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य कलावती कसेर, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, पार्षद अफरोज बेगम, रतन व्यास, राजपाल कसेर, राजेश श्रीवास्तव, अभय दीक्षित एवं शशि रथ भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से संयुक्त संचालक राकेश पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, डीएमसी अखिलेश मिश्र, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल दास, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता, बीआरसी राजेंद्र ठाकुर तथा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कविता बिजोलिया सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
लोकार्पण अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दीं तथा विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होने की बात कही।


