बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 सितंबर। कई दिनों से बस्तर दशहरा में बनने वाले रथ का निर्माण किया जा रहा है। आरोप है कि सोमवार की शाम को एक युवक नशे के धुत्त में सिरहासार भवन के अंदर आकर वहां पर बिरयानी खाने लगा, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।
रथ निर्माण करने वाले ग्रामीणों ने आरोप लगाते बताया कि युवक काफी नशे में था और उसने बिना सोचे समझे सिरहासार भवन में प्रवेश करते हुए वहां बैठकर बिरियानी खाने लगा, कुछ देर तक तो ग्रामीणों को समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हो रहा है, लेकिन बाद में कारीगर गुस्से में आकर वहां पर रखे रस्सी से युवक को उसी भवन में बांधकर पिटाई कर दिए।
बस्तर दशहरा में रथ बनने वाले कारीगरों का मानना है कि इस रथ का निर्माण पूरे आस्था और परंपरा के साथ निर्माण किया जाता है, ऐसे में पहली बार किसी असामाजिक तत्व के द्वारा आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए इस तरह की हरकत से माहौल को पूरी तरह से बिगड़ दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को अपने साथ कोतवाली थाने ले गई।


