बस्तर

जमीन विवाद: चचेरे भाई पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
23-Sep-2025 10:56 PM
जमीन विवाद: चचेरे भाई पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 सितंबर। बोधघाट थाना क्षेत्र के संजय गांधी वार्ड में रहने वाले युवक को उसके चाचा के बेटे ने जमीन विवाद को लेकर बंडा से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल को मेकाज लाया गया, वहीं पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि बोधघाट थाना क्षेत्र के संजय गांधी वार्ड में रहने वाली प्रार्थीया प्रिया बघेल पति किशन बघेल ने थाने आकर मामला दर्ज कराया कि उसके चाचा ससुर का लडक़ा बलराज बघेल ने जमीन विवाद को लेकर उसके पति किशन बघेल के सिर में धारदार हथियार (बंडा) से जानलेवा हमला कर दिया। किशन को सिर में गंभीर चोट आई, जिससे वह बेहोश हो गया। परिजनों ने घायल को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल ले गए, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

 महिला की रिपोर्ट के आधार पर टीम ने आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी बलराज बघेल ने जमीन विवाद के चलते किशन पर हमला करने की बात को स्वीकार किया, वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से बंडा को भी जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट