बस्तर
1‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 सितंबर। शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन माँ दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई। सुबह से ही माँ के दर्शन करने के साथ ही माँ के जयकारे भक्तों के द्वारा लगाए जा रहे थे।
भक्तों ने अपनी मनोकामना को लेकर माँ के सामने आँचल फैलाकर पूजा-अर्चना की, वहीं मंदिर के बाहर तक भक्तों की भीड़ लगी हुई थी, इसके अलावा माँ के ज्योतघर को भी पूरी तरह से सजाया गया है, वहीं शुभ मुहूर्त में मनोकामना दीप प्रज्वलित किए गए।
सिरहासार स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर में सुबह 6 बजे से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया, जिसके चलते काफी भीड़ देखने को मिली, वही पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था भी किया गया था, जिससे कि भक्तों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो।
पदयात्रियों का जत्था
नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही युवा युवतियों की टीम जगदलपुर से 100 किमी दूर दंतेवाड़ा माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने के लिए खाली पैर निकलेंगे, जहाँ इन पदयात्रियों के लिए जगह जगह सुविधा केंद्र भी बनाया गया है।


