बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 सितम्बर। बस्तर की नन्हीं सितारा, होनहार बेटी 13 साल की कक्षा 9 वीं में पढऩे वाली पंक्ति बेदरकर ने आत्मविश्वास, बौद्धिक श्रमता, प्राकृतिक सुंदरता और अटूट मेहनत से मिस टीन इंडिया 2025 प्रथम विजेता का ताज अपने सिर पर सजाया।
दिल्ली होटल रेडीसन ब्लू में डीके पेजेंट के तत्वावधान से 17 सितम्बर से लेकर 20 सितम्बर तक चलने वाली प्रतियोगिता में सभी राउंड्स को अपने ग्रेस, स्टेज प्रेजेंटेशन, आत्मविश्वास के साथ अपनी दमदार परफॉरमेंस कराते हुए सभी जजों व पब्लिक के बीच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए दिलों में जगह बनाई।
नई दिल्ली के भव्य मंच पर रोशनी, ग्लैमर और तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच जब पंक्ति ने रैंप पर वॉक किया तो लोगों को यकीन नहीं हुआ कि बस्तर की नन्ही परी अपनी माटी का नाम रौशन करते हुए भारत के इतिहास में अपने राज्य अपने क्षेत्र का परचम लहरा रही है। बौद्धिक राऊंड में अपने सटीक व खूबसूरत जवाब से सब का मन मोह लिया।
राष्ट्रीय स्तर पर भारत के सभी राज्यों से आये राज्य प्रतिनिधि ब्यूटी क्वीनस को हरेक राऊंड में मात देते हुए मिस टीन इंडिया 2025 प्रथम विजेता का ताज अपने नाम किया। जैसे ही सिर पर ताज रखा गया, तो पूरा सभागार गूंज उठा।
अपनी इस सफलता का श्रेय पंक्ति ने अपनी माँ तरूणा साबे को दिया। उन्होंने कहा -मेरी माँ मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। हर परिस्थिति में उन्होंने मेरा मनोबल बढ़ाया। आज जो ताज मेरे सिर पर है, वह मेरी माँ और पूरे छत्तीसगढ़ की जीत है।
पंक्ति ने आगे कहा- मैं राष्ट्रीय स्तर पर मिस टीन इंडिया प्रथम विजेता का खिताब जीती हूँ। इस जीत में बहुत लोगों का हाथ व आशीर्वाद रहा है। सर्वप्रथम मेरे पापा मनोज कुमार, मेरे नाना नानी, मेरे मामा कुंदन साबे जो दिल्ली में मेरी परछाई की तरह मेरे साथ रहें, मेरी डांस टीचर संजना ठाकुर, मेरी पहली ग्रूमर टीचर रीना मैम, अंकल अरुण पाण्डेय साथ ही साथ मेरे सभी स्कूल टीचर्स व मेरे शहर के सभी मेरे शुभ चिंतक जिनके साथ आशीर्वाद से ये जीत हासिल कर पाई।
आगे पंक्ति ने कहा कि आने वाली पीढिय़ों और छत्तीसगढ़ के बच्चों की मदद के लिए कार्य करूंगी। मेरी जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की है।


