बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 सितंबर। बड़े आरापुर में शुक्रवार को माहरा समाज के सात गांव रायकोट, बड़े आरापुर, दुगनपाल, नैनमुर, मटकोट, तेंलगा आरापुर एवं कदमगुड़ा के संयुक्त तत्वावधान में नवाखानी जुहार भेंट मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बड़े आरापुर के सरपंच मोहन कच्छ शामिल हुए। समाज के प्रमुखों एवं वरिष्ठ सदस्यों का पारंपरिक गमछा भेंटकर सम्मान किया गया।
समारोह के दौरान समाजजन अपनी सांस्कृतिक धरोहर मोहरी बाजा की थाप पर थिरके और नाच-गान में झूम उठे। पूरे आयोजन स्थल पर उत्साह और उमंग का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
यह भव्य आयोजन न केवल समाज की एकता का प्रतीक रहा, बल्कि नवाखानी पर्व के माध्यम से परंपराओं और संस्कृति को संजोने का संदेश भी दिया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन की जिम्मेदारी सोनसाय बघेल ने निभाई।
इस दौरान सात गांव के समाज प्रमुख अध्यक्ष नकुल राम कुरानी, उपाध्यक्ष समारू राम कश्यप, सात गांव का नाइक चमन कुरानी एवं सदस्य गण मोहन बघेल, दशरथ कश्यप, राजू कश्यप, राजू मेहरा, कुलमन बघेल, गणेश कवाड़े, गुलाब चंद, संतोष बघेल सहित महिलाएं-पुरुष मौजूद थे।


