बस्तर
जगदलपुर, 20 सितंबर। शहर के नयामुण्डा में रहने वाला युवक 2 दिन पहले से लापता था, शनिवार की सुबह उसका शव नदी में बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया है, वहीं परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि 2 दिन पहले नायमुण्डा निवासी बबलू सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा ललित सिन्हा घर से बिना बताए लापता हो गया है, साथ ही उसका फोन नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला।
शुक्रवार को पुलिस ने ललित की मोटरसाइकिल व उसका चप्पल नदी किनारे से बरामद किया गया। पुलिस ने आसपास खोजबीन भी की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला।
शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने बताया कि परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कालीपुर के बालिकोन्टा में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली, जहां शव को निकालने पर उसकी शिनाख्त ललित के रूप में किया गया, जहाँ शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया गया।
सूत्रों से जानकारी मिली थी कि युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था कि पुराना पुल के पास ललित को फोन में किसी से बात करते हुए देखा गया था,उसके बाद वह नदी में कूद गया, जिससे कि उसकी मौत हो गई। शव वहां से तैरते हुए बालिकोन्टा से बरामद किया गया है, फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है, जहाँ पीएम के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


