बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 सितंबर। बस्तर पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप और टैबलेट्स की बिक्री और परिवहन कर रहे थे।
बोधघाट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात सरगिपाल चौक के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने उनके कब्जे से कफ सिरप की 40 शीशियां, नशीली टैबलेट्स 1350 नग, कुल कीमत लगभग 10,450 रुपए, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के. चक्रधर राव कोंटा जिला सुकमा, अर्जुन कश्यप जगदलपुर, वारिस अहमद झारखंड शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने किया। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।


