बस्तर

फर्जी बैंक गारंटी और एफडी बांड घोटाले का आरोपी गिरफ्तार
19-Sep-2025 10:07 PM
फर्जी बैंक गारंटी और एफडी बांड घोटाले का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 सितम्बर। बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी बैंक गारंटी एवं फिक्स डिपॉजिट बांड घोटाले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी एफडी बांड जारी कर करीब 32 लाख रुपये की ठगी की थी।

प्रार्थी आनंद शुक्ला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी आशीष कुमार रथ  ने बैंक गारंटी बनवाने के नाम पर 10,20,000 की ठगी की। वहीं रायपुर निवासी डॉ. सैयद मोईनुल हक से 19,80,000 तथा जगदलपुर की संगीता कौर से 2,50,000 की ठगी कर फर्जी एफडी बांड थमा दिए। आईसीआईसीआई बैंक में जांच कराने पर सभी बांड फर्जी पाए गए।

एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व एएसपी महेश्वर नाग एवं सीएसपी सुमित कुमार के पर्यवेक्षण में कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम बनाई गई। आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर महारानी अस्पताल, जगदलपुर के पास से पकड़ा गया। आरोपी के पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल जब्त किया गया।

पूछताछ में आशीष रथ ने कबूल किया कि वह अपने ऑफिस के लैपटॉप और कंप्यूटर से डिजिटल फिक्स डिपॉजिट बांड तैयार कर लोगों को देता था और रकम अपने निजी उपयोग में करता था। कुल 32,30,000 की ठगी की पुष्टि हुई है।

कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) भा.न्या.सं. एवं 138 एन.आई. एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर अदालत भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट