बस्तर
कलेक्टर जनदर्शन में सुनीं समस्याएं
15-Sep-2025 10:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 15 सितम्बर। कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में दूर-दराज से आए ग्रामीणजन और नागरिकों ने अपनी-अपनी शिकायतें और समस्याएं रखीं।
अपर कलेक्टर ने सभी आवेदकों से मिलकर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को विस्तार से सुना और उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान समय-सीमा में और प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निराकरण के संबंध में संबंधित आवेदकों को भी सूचित किया जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


