बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 सितंबर। पुलिस ने गांजा के साथ ओडिशा के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गांजा को आरोपी के द्वारा बिक्री करने जगदलपुर की ओर ले जाया जा रहा था। जब्त गांजा की कीमत करीब 1,02,650 रूपए है।
पुलिस के अनुसार एक सितंबर को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति काई कलर का थैला में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशा से जगदलपुर की ओर बिक्री हेतु परिवहन करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम चोकावाडा नगरनार चौक के पास पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा।
पूछताछ करने पर अपना नाम निरंजन खिलो ओडिशा का रहने वाली बताया। आरोपी के कब्जे के काई कलर के थैला को चेक करने पर 2 पैकेट सैलोटेप से लिपटा हुआ कुल वजन 10.265 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 102650/- रूपये एवं एक मोबाईल को बरामद किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश करने रवाना किया गया है।