बस्तर

अत्यधिक बारिश प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण, 160 मकान हुए क्षतिग्रस्त
27-Aug-2025 10:54 PM
 अत्यधिक बारिश प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण, 160 मकान हुए क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 अगस्त। सोमवार से हो रही मूसलाधार बारिश को देखते जिला प्रशासन द्वारा अत्यधिक बारिश प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया, साथ ही अतिवर्षा पीडि़तों को राहत शिविरों में ठहरने सहित भोजन एवं चिकित्सा जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाई गई, वर्तमान में बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही जनजीवन सामान्य हो रहा है, वहीं प्रभावित लोग अपने घर जा रहे हैं और जिला प्रशासन के द्वारा मैदानी अमले के जरिए अतिवर्षा से हुई क्षति का सर्वेक्षण करवाया जा रहा है,

कलेक्टर हरिस एस ने बताया कि जिले में अब बाढ़ की स्थिति सामान्य हो रही है और प्रभावितों को सहायता प्रदान करने के लिए पहल किया जा रहा है, जिले में इस बारिश से 11 ग्राम प्रभावित हुए, बारिश से हुई क्षति का सर्वेक्षण जारी है और प्रथम रूप से 5 जनहानि और 2 पशु की मौत हुई है और 7 पुल-पुलिया का नुकसान हुआ है, प्रारम्भिक तौर पर 160 मकानों की क्षति हुई है, जिसमें 141 आंशिक तथा 19 मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीडि़तों के बचाव एवं राहत के लिए राज्य आपदा मोचन टीम सहित होमगार्ड के जवानों की त्वरित पहल के फलस्वरूप 67 पीडि़तों को बोट के जरिए बचाया गया, वहीं 6 लोगों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया। प्रभवित क्षेत्रों में स्थापित राहत शिविरों के द्वारा 448 पीडि़तों को त्वरित मदद दी गई। जिला प्रशासन द्वारा वर्तमान में बाढ़ प्रभावित इलाकों में क्षति का सर्वे करने पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि प्रभावितों को आवश्यक सहायता प्रदान किया जा सके, साथ ही अन्य मदद देने के लिए भी पहल किया जा सके। कलेक्टर  हरिस ने बताया कि बारिश से हुई क्षति का आंकलन करने सहित नुकसान हुए सडक़ एवं पुल-पुलिया सहित विद्युत लाईन और पेयजल पाईपलाईन का मरम्मत शुरू कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट