बस्तर

पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक का काफिला दुर्घटनाग्रस्त
27-Aug-2025 10:52 PM
 पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक का काफिला दुर्घटनाग्रस्त

जगदलपुर,27 अगस्त। लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से एक ओर जहां नदी नाले उफान में चल रहे है, तो वही कइयों के घरों में पानी घुस जा रहा है, ऐसे में कोंडागाँव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पाटला ढाबा के पास मंगलवार की शाम को अत्यधिक बारिश के चलते पूर्व विधायक बैदू राम कश्यप व वर्तमान विधायक विनायक गोयल के काफिले में लगे वाहन आपस में टकरा गए, इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए फरसगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक बैदू राम कश्यप व वर्तमान विधायक विनायक गोयल रायपुर से जगदलपुर आने के दौरान अचानक फरसगांव के पास पाटला ढाबा के पास बारिश के चलते सामने चल रहे काफिले को वाहन नही दिखाई देने के कारण आपस मे टकरा गए,कार में सवार दयाराम सेठिया को चोट आई, जबकि कार में सवार अन्य को भी चोट आई, वही विधायक विनायक गोयल व बैदूराम कश्यप दोनों सुरक्षित रहे, घायलों को बेहतर उपचार के लिए फरसगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।


अन्य पोस्ट