बस्तर
जगदलपुर, 23 अगस्त। बस्तर पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर कई दिनों से कड़ी कार्रवाई की जा रही थी। इसी तारतम्य में बस्तर पुलिस ने 13 थानों में जब्त विदेशी व देशी शराब को आला अधिकारियों के मौजूदगी में नष्ट किया गया। बताया जा रहा है कि शराब की कीमत करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय मदिरा नष्टीकरण समिति के द्वारा थाना बकावंड के ग्राम राजनगर में बस्तर जिले के 13 थानों कोतवाली, बोधघाट, परपा, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, बड़ाजी, कोडेनार, दरभा, भानपुरी, मारडूम, बकावंड एवं थाना बुरगुम में जब्त शराब को नष्ट किया गया।
पुलिस ने देशी मदिरा कुल 4398.960 लीटर तथा विदेश मदिरा 26237.070 लीटर कल 30636.03 लीटर शराब को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश में अति जिला दंडाधिकारी सीपी बघेल को अध्यक्षता में नष्ट की गई।


