बस्तर
ताड़मेटला के जवानों की शहादत को किया नमन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार की सुबह 9 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री में लालबाग मैदान में ध्वजारोहण कर सलामी ली, वहीं ताड़मेटला में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन भी किया गया. केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने शुक्रवार की सुबह ध्वजारोहण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली,
केंद्रीय राज्यमंत्री में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवानों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया, वहीं ताड़मेटला में शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि भी दी। साथ ही बताया कि बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पामेड़ में बैंक की शुरुआत की गई है, वहीं 20 माह जवानों ने 450 नक्सलियों को मार गिराया है, 1578 को गिरफ्तार किया गया है।
मार्च 2026 में देश नक्सलमुक्त कर दिया जाएगा, इसके अलावा 1589 नक्सलियों ने हथियार छोड़ चुके हंै, 50 बंद स्कूल फिर से खोले गए हंै, 327 गावों में बुनियादी सुविधाएं मिली है।


