बस्तर

ट्रेन के सामने युवक ने लगाई छलांग, पैर कटा
17-Jul-2024 10:48 PM
ट्रेन के सामने युवक ने लगाई छलांग, पैर कटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 जुलाई। बुधवार की दोपहर गीदम रोड रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी।

इस घटना में युवक का पैर कटकर अलग हो गया। घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ पुलिस के साथ ही 108 की टीम मौके पर पहुँच घायल को मेकाज लाया गया।

रेलवे पुलिस ने बताया कि दोपहर को मालगाड़ी के ड्राइवर ने आरपीएफ को सूचना दी कि एक युवक मालगाड़ी के सामने कूद गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक के पास से मिले फोन के आधार पर उसकी पहचान राजेश मिश्रा 37 वर्ष निवासी गीदम रोड के रूप में हुई है।

 पुलिस का ऐसा मानना है कि युवक ने खुदकुशी करने के इरादे से ही ट्रेन के सामने छलांग लगाई है। मौके पर जब पुलिस पहुँची तो युवक का पैर कटकर अलग हो गया था, साथ ही पटरी के उस पार गिरा पड़ा हुआ था।

 घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है।


अन्य पोस्ट