बस्तर

महिला का रास्ता रोक गहने लूट फरार
29-Jun-2024 10:20 PM
महिला का रास्ता रोक गहने लूट फरार

2 पैदल और 2 युवक गाड़ी से आये थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 29 जून।
शनिवार की सुबह बस्तर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय मार्केट में मंदिर से पैदल घर जा रही महिला लूट की शिकार हो गई। महिला को युवकों ने अपने बातों के जाल में फंसाते हुए उसके गले के चैन से लेकर अंगूठी आदि लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी से लेकर आला अधिकारियों की टीम आ पहुँची और मामले की जांच में जुट गई है।

चंदा जैन ने बताया कि रोजाना की तरह आज सुबह भी संजय मार्किट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए गई हुई थी, वहां से लौटने के दौरान दो युवक पैदल खड़े थे, जिसमें से एक युवक ने महिला को जाने के दौरान रोक लिया और उससे डॉ. कविता का पता पूछने लगे, जिस पर महिला ने नही ंजानने की बात कही, लेकिन युवकों ने महिला को जाने नहीं दिया और उसके बाद उसे अपने बातों के जाल में फंसाते हुए उलझा लिया।

महिला ने अपने गले में पहने सोने की चेन, कान की बाली, अंगूठी आदि को उतारकर पर्स में रखने की बात कही, लेकिन युवकों ने बड़ी सी चालाकी से महिला का पर्स लेकर फरार हो गए।

महिला जब तक इस बात को समझ पाती, युवक फरार हो गए। जानकारी में यह भी पता चला कि महिला को जिन 2 युवकों ने रोका था, उन्हें लेने के लिए 2 बाइक में 2 और युवक आ पहुँचे और महिला को लूट के फरार हो गए। 

पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे दुकानों और सडक़ों के सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट