बस्तर
दलपत सागर में घुसी कार, 3 मौतें
21-Jun-2024 2:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 21 जून। बुधवार की रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर दलपत सागर में जा गिरी। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई।
बुधवार की रात करीब 11.50 बजे धरमपुरा की ओर से दलपत सागर की तरफ से एक कार जगदलपुर की ओर आ रही थी, तभी कार चालक राम मंदिर को पार करते हुए आगे सडक़ किनारे बसे एक गुड़ी के सामने अचानक से नियंत्रण खोते हुए पेड़ को ठोकर मारते हुए दलपत सागर के अंदर जा घुसा।
इस घटना को वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम पानी में उतरी। पानी में घुसने के कारण कार लॉक हो गया था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार से 3 युवकों के शव को बाहर निकाला गया। घटना के बाद शवों को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया। कार में सवार युवकों में अनुराग मसीह भिलाई, सोहल राय कोलकाता, देवीदत्त रायपुर बताए गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


