बस्तर

बाजार में कारोबारी का जेवर से भरा बक्सा पार
12-Jun-2024 9:33 PM
 बाजार में कारोबारी का जेवर से भरा बक्सा पार

 4 लाख का था सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जगदलपुर, 12 जून। कोंडागाँव थाना क्षेत्र के बयानार थाना क्षेत्र के बयानार बाजार में सोने चांदी का व्यापार करने आये व्यापारी का एक बक्सा चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसमें सोने चांदी के आभूषण थे, जिसकी कीमत 4 से 5 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के 24 घंटे गुजरने के बाद भी प्रार्थी ने इस मामले को लेकर अबतक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

 बयानार थाना प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि कोण्डागांव निवासी व सराफा कारोबारी राकेश जैन अपने भाई के साथ मंगलवार को बयानार में होने वाले साप्ताहिक बाजार में सोने चांदी का व्यापार करने के लिए आये हुए थे, बाजार खत्म होने के बाद 2 बक्सों में एक को छोडऩे के लिए गए हुए थे कि उन्ही बक्सों में रखे एक बॉक्स को अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी करके ले गए, कारोबारी का कहना है कि बक्सा में सोने चांदी के तकरीबन 4 से 5 लाख के ज्वैलरी रखे हुए थे।
कारोबारी ने बुधवार को बयानार थाना में जाकर चोरी की जानकारी जरूर दी, लेकिन इस मामले में अबतक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया गया है।

थाना प्रभारी बयानार ने बताया कि मामले की जानकारी लगने के बाद से ज्वेलरी कारोबारी मंगलवार को बयानार साप्ताहिक बाजार पहुंच कर आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच करने के साथ ही संदेही के खोजबीन में लगे हुए है।  पुलिस इस मामले में साइबर टीम की मदद लेने की बात भी कह रही है।


अन्य पोस्ट