बस्तर

शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
28-May-2024 3:50 PM
शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 मई। युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। एक दिन युवक मौका देख फरार हो गया। पीडि़ता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थीया ने 24 मई को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 मई से 22 मई तक आरोपी विशाल यादव पीडि़ता को अपने मौसी के घर आड़ावाल में रखकर शादी करने का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया और एक दिन मौका देख युवक फरार हो गया।

मामले की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के द्वारा टीम बनाकर आरोपी विशाल यादव डिपोपारा करीतगांव थाना नगरनार जो घटना दिन से फरार हो गया था, उसे मुखबिर की सूचना के आधार पर मूतनपाल थाना बुरगुम से पकडक़र लाया गया।

पूछताछ करने पर आरोपी विशाल ने पीडि़ता के साथ शादी का झांसा देकर रेप करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में भेजा गया।


अन्य पोस्ट