बस्तर

यात्री बस में गांजा तस्करी, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
28-May-2024 3:50 PM
यात्री बस में गांजा तस्करी, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 मई। यात्री बस में गांजा तस्करी करते दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से सवा लाख का गांजा, 2 मोबाइल को जब्त किया गया।

 पुलिस के अनुसार 26 मई की रात मखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड जगदलपुर से नागपुर जाने वाले यात्री बस में दो व्यक्ति बैठे हैं जो अपने बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना बस्तर के सामने एनएच 30 मेनरोड पर पहुंचकर नाकाबंदी कर मुखबिर के बताए बस को रोक कर चेक किये।

 बस में मुखबिर के बताए हुलिए के दो व्यक्ति बैठे मिले। नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद समीर कुरैशी  उत्तर प्रदेश और दूसरा नाबालिग बताया। उसके बैग की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 26.080 किलोग्राम गांजा कीमती 1,30,400 /रुपए को जब्त किया गया।  आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट