बस्तर
जगदलपुर, 24 मई। बस्तर जिले के करपावंड में एक पड़ोसी ने नाबालिग से उसके घर में घुसकर छेडख़ानी की। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। करपावंड थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी वेद व्यास सोनी को नाबालिग के परिजनों के शादी घर में जाने की बात का पता चला, वहीं नाबालिग अपने छोटे भाई के साथ ही अपने ही उम्र की लडक़ी के साथ घर में मौजूद थी। भाई व लडक़ी बगल के कमरे में टीवी देख रहे थे, जबकि नाबालिग अपने रूम में थी, तभी वेद व्यास नाबालिग के कमरे में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
नाबालिग ने मामले की शिकायत परिजनों से करने की बात कहते हुए शोर मचाने की बात कही, जिसके बाद आरोपी डर के चलते घर से भाग गया।
शादी घर से आने के बाद नाबालिग ने अपने साथ हुए घटना की जानकारी परिजनों को बतायी, जिसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया, जहाँ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


