बस्तर

बोलेरो-बाइक में भिड़ंत, जख्मी सिपाही की मौत
20-May-2024 1:40 PM
बोलेरो-बाइक में भिड़ंत, जख्मी सिपाही की मौत

टीआई ने घायल को पहुंचाया था अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 20 मई।
कोंडागांव थाना क्षेत्र के दहिकोंगा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक को अपने चपेट में ले लिया।  इस हादसे में बाइक सवार सिपाही को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी कोंडागांव ने अपने निजी वाहन में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेज दिया गया, जहां उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई।  मृतक लोहंडीगुड़ा थाना में आरक्षक था।

कोंडागाँव थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने बताया कि आरक्षक सौरभ उइके पिता स्व. रामचंद्र उइके (25 वर्ष) निवासी परपा किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल से कोंडागांव गया हुआ था। रविवार की रात करीब 8 बजे कोंडागांव से जगदलपुर की ओर वापस आ रहा था। वहीं सामपुर निवासी युवक अपनी बोलेरो लेकर जगदलपुर से सामपुर की ओर जा रहा था । तभी  अचानक से दहिकोंगा के पास दोनों गाड़ी में आमने-सामने टक्कर हो गई। 

इस घटना में आरक्षक को गंभीर चोट आई, जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने अपने कार में घायल को खुद ही उठाकर जिला अस्पताल ले गया, वहां से घायल को खराब हालत को देखते हुए उसे 108 की मदद से मेकाज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान रात को आरक्षक की मौत हो गई।

कई महीनों से नही जा रहा था थाना
बताया जा रहा है कि सौरभ उइके विगत 5 माह से अधिक समय गुजरने के बाद भी थाने नहीं जा रहा था, जिसके कारण लगातार थाने में उसकी अनुपस्थिति चल रही थी। आरक्षक को कई बार ड्यूटी में आने की बात भी कही गई, लेकिन वापस नहीं आया।

मोबाइल टूटा , पुलिस ने लगाया अपना सिम
कोंडागाँव थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद घायल का मोबाइल पूरी तरह से टूट गया था, ऐसे में घायल के सिम को अपने मोबाइल में लगाने के बाद परिजनों से संपर्क हुआ, जहां परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट