बस्तर

मोदी पहुंचे बस्तर, भाजपाइयों ने किया स्वागत, प्रचार पर आंध्रप्रदेश रवाना
06-May-2024 10:28 PM
मोदी पहुंचे बस्तर, भाजपाइयों ने किया स्वागत, प्रचार पर आंध्रप्रदेश रवाना

 जाना बस्तर लोकसभा चुनाव के बारे में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार की दोपहर ओडिशा के नबरंगपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वहां से जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर उतरे।

 प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए एयरपोर्ट के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, वहीं एयरपोर्ट के अंदर गिने चुने भाजपाइयों को ही अंदर जाने का मौका मिला, जहाँ प्रधानमंत्री ने कुछ मिनटों में ही बस्तर में हुए लोकसभा चुनाव के बारे में क्या स्थिति है, उसकी जानकारी ली।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह दिल्ली से ओडिशा पहुंचे, जहां से चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए नबरंगपुर पहुंचे। चुनावी जनसभा के बाद दोपहर को हेलीकॉप्टर से माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुँचे। यहां पहले से ही भाजपाइयों के द्वारा उनका इंतजार किया जा रहा था।

 एयरपोर्ट पर उतरते ही भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया, साथ ही प्रधानमंत्री को हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के बारे में जानकारी भी दी,। स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए वायुसेना के प्लेन में सवार होकर आंध्रप्रदेश के लिए निकल गए।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर में कुछ मिनटों के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा चारों ओर से बढ़ा दी गई थी। दो दिन पहले से ही जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य बातों को लेकर तैयारी कर ली थी।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नबरंगपुर शहर से पांच किलोमीटर दूर चिखली चौक मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया।

 बस्तर सीमा से 60 किलोमीटर दूर ओडिशा में होने जा रही प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा की तैयारी को लेकर बस्तर से कई वरिष्ठ भाजपा नेता चुनाव प्रचार करने के लिए नबरंगपुर गए हुए थे। प्रधानमंत्री सभा के बाद दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से जगदलपुर पहुंचे। यहां विशेष विमान से आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो गए।


अन्य पोस्ट