बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 मार्च। बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के फरसागुड़ा में शनिवार को डेली नीड्स की दुकान में बैठे व्यापारी को कुछ लोगों ने अपहरण कर अपने साथ ले गए। घटना को व्यापारी के पिता ने देखने के तत्काल बाद पुलिस को सूचना दी। कुछ घंटों के बाद ही आरोपी पुलिस के हाथ आ गए। वहीं इस अपहरण का कारण पुराना प्रेम संबंध बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार 16 मार्च की शाम करीब 4 बजे फरसागुड़ा के डेली नीड्स दुकान से व्यवसायी आशीष को अज्ञात 5 आरोपियों द्वारा दिनदहाड़े अपहरण कर अपने साथ ले गए। इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी।
बस्तर पुलिस जिले के विभिन्न थानों को सूचना देने के साथ ही नाकेबंदी कर अपहरण किये गए व्यापारी की तलाश में जुट गई।
व्यापारी के पिता शांति लाल ने थाना को जानकारी दी कि उसके बेटे आशीष को उसके दुकान से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बलपूर्वक उठाकर अपहरण कर एक कार में लेकर भाग गए।
सूचना पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना भानपुरी में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
जिले के विभिन्न थानों चौकियों में नाकेबंदी की गई तथा अपहरण में प्रयुक्त कार को सीसीटीवी के माध्यम से ट्रेस कर उसका पीछा किया गया। वहीं कुछ देर के बाद गाड़ी पुल की तरफ से आते दिखा।
पुलिस को देखकर आरोपियों द्वारा कुछ दूर पहले ही गाड़ी को रोककर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए नए पुल आमागुडा के पास पांचों आरोपियों को दबोच लिया गया तथा अपहृत व्यापारी को उनके कब्जे से सकुशल घर लाए।
आरोपियों ने अपहरण का कारण पुराने प्रेम संबंध के चलते आरोपियों द्वारा अपहरण करने की बात बताई।