बस्तर

मेकाज की छात्राओं से छेड़छाड़, युवकों की पिटाई
07-Mar-2024 9:38 PM
मेकाज की छात्राओं से छेड़छाड़, युवकों की पिटाई

मामला पहुँचा थाना, देर रात युवकों को ले गई पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 मार्च।
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में बीती रात को मेकाज के अध्ययनरत छात्राओं के साथ दुव्र्यवहार करने के साथ ही छेडख़ानी करने वाले युवकों की जमकर पिटाई की गई।

घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस थाना प्रभारी के साथ ही पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुँची, जहाँ युवकों को पुलिस अपने साथ ले गई, वहीं घटना के बाद कॉलेज के अधिकारी मौके पर आ पहुँचे, जहाँ देर रात तक थाने में मामले को लेकर चर्चा चलती रही।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज डिमरापाल की कुछ छात्राएं किसी काम से धरमपुरा गई हुई थी, वहां से बुधवार की देर शाम को ऑटो में सवार होकर मेकाज आ रही थी। इसी दौरान कुछ मनचले युवकों के द्वारा कार के माध्यम से उनका पीछा करने के साथ ही उनके साथ बदतमीजी भी करते हुए मेकाज तक उनका पीछा भी किया।

युवकों की इस हरकत से परेशान छात्राओं के द्वारा अपने साथियों को अपने साथ हो रहे छेडख़ानी की बात वॉटसएप के माध्यम से बताया। लडक़ो के द्वारा मेकाज की छात्राओं का पीछा करते हुए मेकाज कैम्पस के अन्दर आ गए, जहाँ युवतियों से छेडख़ानी करने के बाद को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि स्टूडेंट और युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

घटना की जानकारी मेकाज सहायता केंद्र के अधिकारियों के साथ ही परपा पुलिस को दी गई, जहाँ मौके पर पहुँची पुलिस ने छेडख़ानी कर रहे युवकों को अपने साथ थाने ले गई, जहाँ युवकों के साथ पूछताछ करने के बाद देर रात तक डॉक्टरों से लेकर छात्रों का जमावाड़ा थाने में लगा रहा।


अन्य पोस्ट