बस्तर

विवाद, पति ने घर में लगाई आग, दो बच्चे झुलसे
12-Feb-2024 1:57 PM
विवाद, पति ने घर में लगाई आग, दो बच्चे झुलसे

पड़ोसियों से मांगी मदद, छत को तोड़ निकाला बच्चों को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 12 फरवरी।
परपा थाना क्षेत्र के ग्राम करंजी में पति-पत्नी का विवाद इस प्रकार बढ़ गया कि पति ने घर मे ही आग लगा दी। इस घटना में घर में मौजूद दो बच्चे झुलस गए, जिन्हें पड़ोसियों की मदद से घर की छत तोडक़र बाहर निकाला गया, वहीं घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।

बताया जा रहा है कि करंजी गाँव में एक घर में आग लगने की सूचना डायल 112 को दी गई। जिसके बाद मौके पर टीम पहुँची, पुलिस टीम ने बिना देर किए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।  घर में मौजूद दो के घायल होने की सूचना मिली।

घर का छत तोडऩे के बाद सोहन कश्यप (18) और महादेव कश्यप (13) पिता सुखदेव कश्यप दोनों के हाथ व पीठ जला हुआ था, जिसे 108 एम्बुलेंस पहुँचने पर घायलों को अस्पताल भेजा गया।

पूछताछ करने से बताया कि आरोपी सुखदेव कश्यप अपने पत्नी के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहा था, और दोनों लड़ते हुए घर से बाहर निकले, जिस दौरान यह लड़ाई हो रहा था, उस समय दोनों बच्चे घर में सो रहे थे।

लड़ाई करते हुए आरोपी पति ने कपड़ा जलाकर घर में आग लगा दी। जिससे घर जलने लगा। घर में आग लगता देख पत्नी ने आसपास के पड़ोसी को दौड़ कर बुलाया और दोनों बच्चों को ऊपर छत से पत्थर को हटाकर बाहर निकाला गया। घटना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँचने से आग को बुझाया गया।


अन्य पोस्ट