बस्तर

नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में लगी गाडिय़ां जलाईं
02-Feb-2024 1:48 PM
नक्सलियों ने  सडक़ निर्माण में लगी गाडिय़ां जलाईं

हथियार बंद 50 नक्सली आए थे, आग लगा भाग गए-ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर/नारायणपुर, 2 फरवरी।
नारायणपुर जिले के कुरुषनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीवलापदर गांव में सडक़ निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में दहशत देखा जा रहा है, वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस पार्टी को रवाना किये जाने की बात सामने आई है।

ज्ञात हो कि नारायणपुर के अंदुरुनी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जीवलापदर में नक्सलियों ने देर रात सडक़ निर्माण में लगे वाहनों ने आगजनी की है। इन गाडिय़ों को  पुल निर्माण कार्य में लगाया गया था। जिन वाहनों को आग के हवाले किया गया है, उनमें टैंकर, मिक्सर मशीन एवं ट्रैक्टर वाहन आदि शामिल हैं। इसके अलावा नक्सलियों के द्वारा आगजनी के दौरान पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के एक मोटर साइकिल वाहन को भी अपने साथ ले गए है।

ग्रामीणों के अनुसार 50 की संख्या में हथियार बंद नक्सली आये हुए थे, घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से चले गए, फिलहाल इलाके में दहशत है, घटना देर शाम की बताई जा रही है।

 


अन्य पोस्ट